ईएसआईसी की शीघ्र ही 6 नई डिस्पेंसरी चालू होंगीः डा. लाल

" alt="" aria-hidden="true" />
नोएडा। ई.एस.आई.सी अस्पताल सैक्टर-24, नौएडा में डायरेक्टर (मेडीकल) डा0 अनीष सिंघल की अध्यक्षता में हुई हॉस्पीटल डिवलपमैंट कमेटी की बैठक में एन.ई.ए. के वरि. उपाध्यक्ष हरीष जोनेजा तथा कोशाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने अस्पताल के सौर्दयीकरण, श्रमिकों को बैठने आदि की अच्छी सुविधा मुहैया कराने पर अस्पताल प्रबन्ध की तारीफ की।
एनईए के कोषाध्यक्ष शरद चन्द्र जैन ने अवगत कराया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा उद्यमी की इकाई में कार्यरत श्रमिक को सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस कर्मियों द्वारा मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिसकी सूचना उद्यमी द्वारा ई.एस.आई.सी अस्पताल को भी तुरंत दे दी गई थी। मैक्स अस्पताल को उद्यमी द्वारा श्रमिक के ईलाज हेतु रू0 2,79 हजार का  भुगतान किया गया। शरद चन्द्र जैन ने ई.एस.आई.सी. के अधिकारियों से निवेदन किया कि बकाया राशि का भी शीघ्र भुगतान किया जाए। शरद चन्द्र जैन ने अवगत कराया  कि नौएडा में डिस्पेंसरी कम होने के कारण श्रमिकों तथा उनके परिजनों को दवा लेने आदि में घंटों इन्तजार करना पड़ता है। इस पर ई0एस0आई0 सी0 के एस0आर0ओ डा0 लाल ने बताया श्री शीघ्र ही 6 नई डिस्पेंसरी चालू होने वाली है। डिस्पेंसरी चालू होने पर श्रमिकों को इंतजार नही करना पड़ेगा ।