कोराना वायरसः जैसे पूरे हिन्दुस्तिानियों को फॉसी की सजा दया याचिका को मिले 21 दिन, सभी को कैद, भागने पर एनकान्टर

कोराना वायरसः जैसे पूरे हिन्दुस्तिानियों को फॉसी की सजा
दया याचिका को मिले 21 दिन, सभी को कैद, भागने पर एनकान्टर
-ललित मिश्र-
नोएडा। कोराना वायरस के खतरे को नहीं समझ पा रहे है तो इस तरह से समझ लें कि पूरे भारत को इस वायरस ने मौत देने का एलान कर दिया है। 21 दिन के लिये बंदी बना कर क्षमा दान का मौका दिया है। सभी को दया अथवा क्षमा के लिये पूरा मौका मिला है और नीयम- कानून तोड़ने पर सख्त व कठोरतम सजा भी भुगतने को तैयार रहें। पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने संबोधन में कोरोनावायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह पाबंदी लगी रहेगी। पीएम मोदी ने बताया कि कोरोनावायरस को रोकने के लिए एक ही रास्ता है। वो है सोशल डिस्टेंसिंग यानी अपने घरों में बंद रहना इसके अलावा वचाव के लिये कोई और विकल्प भी नहीं है।
अभी तक पूरी दुनिया के 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। 21,200 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 68 हजार 905 संक्रमित हैं। 1 लाख 14 हजार 218 मरीज ठीक भी हुए। दुनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन है। भारत के 1.3 अरब, इटली के करीब 6 करोड़ लोग अपने घरों में बंद हैं। लगातार सुधार के साथ- साथ संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होना अच्छे संकेत नहीं दे रहा है।