रंजन तोमर को मिला संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित करमवीर सम्मान

" alt="" aria-hidden="true" />
नोएडा। समाजसेवी श्री रंजन तोमर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित करमवीर सम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब है के शहर के समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष युवावस्था से ही सामाजिक हित के लिए कार्य करते रहे हैं, चाहे वह पर्यावरण हो, ग्रामीण सशक्तिकरण अथवा लोकतंत्र की लड़ाई, इससे पहले भी तोमर को चार अंतर्राष्ट्रीय एवं दर्जनों राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। बड़ी बात यह है के यह सम्मान प्राप्त करने वालों में देश- विदेश के नामचीन लोग रह चुके हैं। सफेद क्रांति के जनक वर्गीस कुरियन, एक्ट्रेस गुल पनाग, डेविड नूर (संयुक्त राष्ट्र के पूर्व डायरेक्टर), जॉन ग्रैहम (पूर्व अमेरिकी राजदूत एवं समाजसेवी) शामिल हैं।  
रंजन तोमर ने कहा कि सम्मान पाना उनका लक्ष्य नहीं है किन्तु यदि कोई सम्मान इंसान के साथ उसके शहर का भी सम्मान बढ़ाये तो वह उनके दिल के पास होगा, यह सम्मान जिस तरह देश- विदेश के चुनिंदा महान लोगों को मिल चुका है उस फेहरिश्त में शामिल होना सपने को सच होने जैसा है। उन्होंने कहा अभी रास्ता लम्बा है और सामने आने वाली सभी समस्याओं से उन्हें लड़ना और जीतना है। 
तीन दिन नोएडा के ही रामाज्ञा विद्यालय में चले कार्यक्रम में अमेरिका, लंदन, रूस आदि देश- विदेश के कोने कोने से समाजसेवियों हिस्सा लिया। इस दौरान कौन बनेगा करोड़पति पर करमवीर कार्यक्रम में आने वाले समाजसेवी रवि कालरा, राज्य सभा सांसद अनु आगा, मुंबई की समाजसेवी सलमा मेमन, मोतिहारी के मुन्ना कुमार, पटना के विपुल श्रीवास्तव, दिल्ली से साहिल कौशर, सूरजपुर से वरिष्ठ समाजसेवी रामवीर तंवर, राष्ट्रिय खिलाड़ी गुलफाम अहमद आदि सभी अवार्डियों को एक प्रशस्ति पत्र एवं एक मैडल प्रदान किया गया।