रविवार को जेजे कॉलोनी सेक्टर 49 बरोला में सफाई मजदूर गरीब उत्थान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र प्रधान के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं को प्राधिकरण के सामने रखने का निर्णय लिया गया। 58 वर्ष से ऊपर हुए कर्मचारियों को जो सीईओ रितु माहेश्वरी ने कार्य से हटाने के आदेश पारित किया हैं। उन्हें सेवा का पूर्ण लाभ देते हुए उनके परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दी जाए। ठेकेदारों द्वारा समस्त कर्मचारियों को ईएसआई व पीएफ के जमा धन का पूरा विवरण तत्काल दिया जाए। एमएसडब्ल्यू कम्पनी व ठेकेदारों के अधीन कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का वेतन एक समान किया जाए। सफाई कर्मचारियों की साइड पर ड्रेस चेंज रूम की व्यवस्था कराई जाए। उक्त मांगों को लेकर सोमवार को संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल सीईओ से मुलाकात कर एक पत्र के द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा। सफाई में नम्बर वन होने की तभी सम्भावना है जब सफाई कर्मियों को उनका पूरा हक मिले। प्राधिकरण की अनदेखी के कारण सफाई कार्मियों में खासा नाराजगी बनी हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि समय रहते नोएडा प्राधिकरण ने समस्याओं का समाधान नहीं किया तो समस्त सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारी काम बंद हड़ताल करने के लिए मजबूर होगा और 15 जनवरी को शहर की सफाई व्यवस्था ठप करा दी जाएगी। बैठक में संगठन के अध्यक्ष रविंदर प्रधान, कोषाध्यक्ष संतोष चौटाला, करमे प्रधान, राजेंद्र प्रधान, सुनील टाक, धर्मवीर प्रधान, मनवीर पारचा, रमेश हंस, जितेन्द्र करोतिया, ब्रजेश कुमार, नैमी चौहान, जगरेश आकोपुर, व संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।